गोपालगंज- शुक्रवार को गोपालगंज से एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला, जब एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा करने गधे पर बैठकर डीएम कार्यालय पहुंच गए और नामांकन दाखिल किया. ये प्रत्याशी हैं सत्येंद्र बैठा।
निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पर पहुंचे गए. वहीं गधे पर सवार प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और अपने कैमरे में उसकी तस्वीर को कैद करने से रोक नहीं पाए. सेल्फी लेने के लिए भीड़ जुट गई. इस दौरान सत्येन्द्र मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे.
निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि गधे पर बैठकर नामांकन करने इसलिए आये हैं, क्योंकि “यहां किसी नेता ने 30-40 वर्षों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है. नेता जनता को मूर्ख और गधा समझते हैं. इसलिए हम गधे से जा रहे हैं, ताकि नेता समझ जाए कि जनता न मूर्ख है और न गधा है, लोग समझदार हैं.” बता दें कि 45 वर्षीय सत्येंद्र बैठा इसके पहले भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)