नालंदा- बिहार शरीफ में बदमाशों ने मामूली बात पर गुरुवार 25 से 30 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. फायरिंग की आवाज से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बदमाशों ने फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. सभी बदमाश अपने अपने चेहरे ढके हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची . इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है.
पूरा मामला लहेरी थाना इलाके के काशी तकिया मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में बीते दिन पीसीसी सड़क की ढलाई हुई थी उस रास्ते से ट्रिपल लोड बाइक सवार बदमाश गुजर रहे थे जब मोहल्ले वालों ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद लहेरी थाना के प्रभारी रंजीत कुमार रजक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश मौके से भाग निकल चुके थे. पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)