रांची- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची PMLA की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम बेल मांगी है.
अब कोर्ट उनकी याचिका पर क्या फैसला सुनाता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि शनिवार की सुबह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरु जी) के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन हो गया. उम्र के आखिरी पड़ाव में बीमारी से लड़ते हुए आज उनकी मृत्यु हो गयी. राजाराम सोरेन रांची में ही रहते थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)