यूपी- राम नवमी को लेकर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गाईड लाइन जारी की गई है. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में चार दिनों के लिए वीआईपी एंट्री रोक लगाई गई है.
श्रीराम मंदिर की तरफ से गाइडलाइन जारी कर बताया गया कि राम नवमी के उपलक्ष्य पर आगामी 15 से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह की वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को राम नवमी पर कई अन्य बातों का ख्याल रखना होगा.
ट्रस्ट की तरफ से जारी कि गाइड लाइन के मुताबिक श्रद्धालु 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक न तो सुगम दर्शन कर सकेंगे और न ही आरती के लिए वीआईपी पास की सुविधा रहेगी. यानी कि राम नवमी पर हर आम ओ खास श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए एक जैसी व्यवस्था रखी गई है. प्रभु श्रीराम लला इन चार दिनों में सभी श्रद्धालुओं को एक जैसे दर्शन देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ट्रस्ट की तरफ से ये भी बताया गया है कि जिन श्रद्धालुओं ने पूर्व में 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के बीच के ऑनलाइन बनवाए थे. नई व्यवस्था के तहत उन सभी पास को निरस्त किया गया है. इसके राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने लोगों से अपील की है कि रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर मोबाइल लेकर ना आए.