जमशेदपुर- जमशेदपुर में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक ट्रक ड्राइवर है. चालक की पहचान बारीडीह निवासी सन्नी कुमार यादव के रूप में की गई है.
ट्रक मालिक से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही पुराने ड्राइवर के छुट्टी पर जाने की वजह से सन्नी को बतौर चालक काम पर रखा गया था. उन्होंने बताया कि ट्रक में कुख खराबी आ गई थी. इस कारण सन्नी ट्रक बनवा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ट्रक चालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में सन्नी जेल जा चुका था. पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश या वर्चस्व की लड़ाई में घटना हो सकती है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)