नालंदा- नालंदा में एक युवक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. युवक बिहाशरीफ के शिवाजी कॉलनी में किराए के कमरे में रहता था और अग्निवीर की तैयारी कर रहा था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. मृतक के चाचा सुनील सिंह ने बताया कि राहुल बीते 6 महीने से बिहाशरीफ़ में रहकर अग्निवीर की तैयारी कर रहा था. इस बीच किसी लड़की का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हुआ था.
इस मामले में दो दिन पूर्व सिलाव थाने की पुलिस द्वारा राहुल को बुलाकर पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा कि इस मामले में लड़की के परिवार द्वारा लगातार टॉर्चर किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर शायद युवक ने यह कदम उठाया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुसाइड नोट में लिखा है कि बस हमारा शव तिरंगे से लिपटा रहना चाहिए. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है.