पटना- तेजस्वी और मुकेश सहनी इन दिनों एक साथ मिलकर खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं. कभी मछली खाते हुए कभी संतरा खाते हुए. इसपर मीडिया में खूब चर्चा भी हो रही है.
अब एक बार फिर तेजस्वी और मुकेश साहनी ने मिलकर सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज चुनावी सभा को लेकर निश्चय रथ से नवादा रवाना हुए. इसको लेकर तेजस्वी यादव और साहनी ने हमला बोला है.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को रोड शो पर क्यों भेजा जा रहा है, यह सभी लोग जानते हैं. मैं ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन वह बुजुर्ग हो गए हैं, कुछ लोग नहीं चाहते कि वह भाषण दें. भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाया जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार की यात्रा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत दुख की बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने वरिष्ठ नेता हैं. उनको बीजेपी के द्वारा मना कर दिया गया कि आप रैली में मत आइये, आप रैली में भाषण मत दीजिए।
नीतीश कुमार रैली में जाते हैं तो 400 नहीं बल्कि 4 हजार सीट जितवाने की बात करते हैं, इसलिए बीजेपी नहीं चाहती है कि वो प्रचार करें, भाषण दें. ताकि कहीं वो उल्टा-पुल्टा बयान न दे दें. जिससे एनडीए को नुकसान हो. इतना गर्मी है, धूप है, बताइये उनसे (नीतीश कुमार) रोड शो करवा रहे हैं. मैं उसने आग्रह करूंगा कि आप रोड पर न उतरें, घर पर रहिए स्वस्थ रहिए.