रांची- आज ईद-उल-फितर का त्योहार है. देशभर में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, समेत अन्य नेताओं ने लोगों को मुबारकबाद दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद देती हूं. रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सदभान और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें.’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को फैलाए.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी ईद की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं ईद के शुभ अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सभी का जीवन खुशियों से भरा हो और देश विकास की ओर बढ़े.
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने लिखा, ‘ईद खुशी का सबसे बड़ा दिन है. मैं सर्वोच्च ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दुनिया भर के लोगों का ‘रोजा’ स्वीकार करें. ‘सब को हमारी तरफ से’ ईद मुबारक’.’
बता दें कि देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. मुसलमान भाई-बहन पूरे उत्साह और खुशी के साथ ईद मना रहे हैं. ईद के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)