रांची- 21 अप्रैल को प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान महारैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली की सफलता के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कमर कस लिया है. रविवार को कल्पना सोरेन ने अपने निवास स्थान पर गठबंधन नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें महारैली की सफलता के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महासचिव कैलाश यादव, माले विधायक विनोद, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय आदि शामिल हुए. बैठक में झामुमो द्वारा आयोजित महारैली में पूरे राज्य से 5 लाख भीड़ जुटाने की रणनीति बनी. इसमें कल्पना सोरेन ने सभी गठबंधन के सहयोगियों से सहयोग मांगा.
महारैली में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव प्रियंका गांधी बढ़ेरा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालीन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनीसीपी प्रमुख शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वाम नेता सीताराम येचूरी, डी राजा सहित अन्य गठबंधन के नेताओं को बुलाया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी खुद कल्पना सोरेन लेंगी. ये खुद आला नेताओं को आमंत्रित करेंगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)