डेस्क- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास गांधी परिवार को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं है.
उन्होंने कहा, “मोदी जी कहते हैं देश का विकास किया है. इनकी गांरटी झूठ बोलने के अलावा कोई गांरटी नहीं है. मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. कांग्रेस ने जो 55 साल में किया उसका हिसाब दे रहे हैं. मोदी जी बोलने की ताकत नहीं सिर्फ गाली देने की ताकत है सिर्फ गांधी परिवार को गाली देते हैं.
मोदी जी अपने गांरटी में बीजेपी का नाम नहीं लेते हैं. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. चीन वाले आकर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं. शहर का नाम बदल रहे हैं. गारंटी हमारा शब्द है, मोदी ने चुरा लिया. जो गारंटी हमने हिमाचल और कर्नाटक में बोला उसे लागू किया.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो झूठ बोल सकते हैं. युवाओं को नौकरियां देने की गारंटी दी लेकिन क्या उन्होंने 2 करोड़ नौकरियों की गारंटी को पूरा किया. उन्होंने विदेशों से काला धन लाकर देश के लोगों को देंगे. क्या उन्होंने 15 लाख रुपये लोगों के खातों में डाले? किसानों की आमदनी बढ़ा देंगे, क्या ऐसा हुआ है?
मोदी जी झूठों के सरदार हैं. जिसने अपनी गारंटियों को पूरा नहीं किया उसे वोट लेने का भी हक नहीं है.” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “हमने रेलवे ट्रैक डाले, मोदी तो सिर्फ ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की तो नहीं देने की गारंटी है. हमारी सरकार ने गारंटी पूरी की है. उनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई गारंटी नहीं है.