रांची- झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन हो गया है. गुरुवार की रात 11 बजे वह रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में बेहोश होकर गिर गये थे. जिसके बाद परिजन उन्हें लालपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे 72 वर्ष के थे.
उनके निधन की खबर सुनते ही कार्यकर्ता उनके पार्थिव शरीर को आखिरी बार देखने के लिए पहुंच रहे हैं. खबर है कि उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा भी ले लाया जाएगा. पैतृक गांव बैधकारो में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लालचंद महतो झारखंड गठन के बाद बनी पहली सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. हालांकि, झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सरकार को अस्थिर करने में उन्हीं की भूमिका मानी जाती है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी की डोमिसाइल नीति क विरोध किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लालचंद महतो ने अपनी राजनीति भारतीय जनसंघ से शुरू की थी. वे युवावस्था में ही जनसंघ में शामिल हो गए थे. हालांकि, बाद में उनपर लोकनायक जयप्रकाश नारायण का प्रभाव रहा और वे समाजवादी विचारधारा की ओर मुड़ गए. आपातकाल के बाद हुए 1977 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर डुमरी सीट पर चुनाव लड़ा. जिसमें उन्होंने जीत भी दर्ज की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)