असम- सोशल मीडिया पर असम से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के सदस्य बेंजामिन बसुमतारी की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह बिस्तर पर 500 रुपये के नोटों की गड्डियों के साथ लेटे हुए हैं और केवल पारंपरिक तौलिया पहने हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में विवाद पैदा कर दिया है.
गौरतलब है कि यूपीपीएल बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल की सत्तारूढ़ पार्टी है और राज्य में बीजेपी की सहयोगी है. आगामी लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. चुनाव से पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल के एक सदस्य की 500 रुपए के नोटों की गड्डियों पर सोते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. वायरल फोटो में यूपीपीएल के सदस्य बेंजामिन बासुमतारी के होने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया की ओर से एक पोस्ट भी शेयर की गई.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में यह साफ नजर आ रहा है वो 500 रुपये के नोटों की गड्डियों से ढके बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में सोते नजर आ रहे हैं. यूपीपीएल नेता बासुमतारी का पूरा शरीर नोटों से ढका हुआ है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. विपक्ष सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हो गया है. विपक्षी नेताओं की ओर से मामले की गहन जांच कराने की मांग की है और उन्होंने यह भी कहा कि बासुमतारी भ्रष्टाचार में संलिप्त थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ”चौंकाने वाला और अपमानजनक! एक वायरल तस्वीर में #UPPL नेता को नकदी के बंडलों के साथ सोते हुए देखा गया है. भ्रष्टाचार का यह खुला प्रदर्शन तत्काल कार्रवाई की मांग करता है. असम सीएम को टैग करते हुए यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि आप अपनी संबंधित एजेंसियों की सत्यनिष्ठा को साबित करें और गहन जांच कराएं.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)