रांची- झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले साजिश रचकर AICC का बैंक खाता सीज किया गया है ताकि चुनाव में हमें परेशानी हो. उन्होंने कहा कि शायद भाजपा के नेताओं को यह पता नहीं है कि जब जनता चुनाव लड़ती है तब रुपये-पैसे की जरूरत छोटी पड़ जाती है.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के खिलाफ इस बार देश और राज्य की जनता चुनाव लड़ेगी और उसे हराएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि अपनी संभावित हार को सामने देख भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल को असहाय बनाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, जिसमें वह फेल होंगे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र पर किस प्रकार का खतरा मंडरा रहा है. इसका उदाहरण है कि एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और दूसरी प्रमुख पार्टी का बैंक खाता सीज कर देना. प्रदेश अध्यक्ष ने बैंक खाते के सीज होने से उभरने वाली परिस्थिति का जिक्र करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाने का आग्रह मीडिया संस्थानों से किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, चुनावी बॉन्ड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर ने कहा कि कई पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम रूप से धन देना पसंद किया. सभी विपक्षी दलों को चंदा स्वेच्छा से मिला लेकिन भाजपा ने सरकार में रहने का फायदा उठाते हुए उगाही की है. उसने ईडी, सीबीआई, आयकर जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया और डरा धमका कर पैसे बटोरे. यह एक तरह की ब्लैकमेलिंग है.