रांची- SSP ने जिले के 11 थाना प्रभारियों को शोकॉज जारी किया है. एसएसपी ने आदर्श आचार संहिता के दौरान वारंट, कुर्की के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले जिला के 11 थाना प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई.
जिन थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है, उसमें सदर, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, नगड़ी, रातू, बेड़ो, कांके, नामकुम और बरियातू थाना प्रभारी शामिल हैं.
इससे पहले एसएसपी ने बीते 17 मार्च को जिले के 15 थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा था. एसएसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन विधि-व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट चुनाव कोषांग को भेजने का निर्देश दिया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
निर्धारित समय में इन थाना प्रभारियों के द्वारा रिपोर्ट चुनाव कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसी कारण विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है.