गिरिडीह- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर पहुंची. इस दौरान गांडेय प्रखंड के केराडाबर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शामिल हुईं. यहां उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को यह पता था कि हेमंत सोरेन जेल से बाहर रहेंगे तो लोकसभा चुनाव में एक भी कमल यहां से नहीं खिलेगा. यही कारण है कि हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत जेल में डाला गया.
उन्होंने कहा कि वादा करने वाले हमेशा ठगते हैं और काम करने वाले हेमंत सोरेन को जेल में डालते हैं. कहा कि इस चुनाव में लोगों को सचेत रहना है. इस दौरान कल्पना ने कहा कि जितनी कल्याणकारी योजना हेमंत सोरेन ने तैयार की है उसका फायदा आप जरूर उठाइये. इन योजनाओं का फायदा आप लेंगे नहीं तो सरकार के काम करने का मतलब नहीं रहेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची कल्पना सोरेन का बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड में भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह हाथों में फूल माला और बुके लेकर महिला पुरुष कार्यकर्ता उनके स्वागत को खड़े रहे.
कल्पना सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो नेता नुनूराम किस्कू, मोहम्मद फखरुद्दीन, एनामुल हक, नीलकंठ मंडल, राजेंद्र पंडित, मंजू मरांडी, शिबू मुर्मू, किशुन सोरेन, जाकिर हसन, शाहनवाज अंसारी, सलीम उर्फ भुटारी, अब्दुल गनी टिंकू, विपिन सिंह, अनवर गुड्डू सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)