पटना- एक बार फिर परीक्षा लीक का मामला सामने आया है. इस मामले में पटना और झारखण्ड के हजारीबाग में कार्रवाई हुई है. हजारीबाग से करीब ढाई सौ लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही पांच मास्टरमाइंडों को भी गिरफ्तार किया गया है.
अब इस मामले में बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव से सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि- जब हमारी सरकार थी तब तो ऐसा नहीं हुआ था, सरकार बदलते ही ऐसा क्यों होने लगा?
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि – बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है। आखिर ऐसा क्यों हुआ?
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके आगे तेजस्वी ने लिखा है कि हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ। हमने केवल 𝟕𝟎 दिनों में दो चरण में 𝟐 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की। शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों चरणों में 𝟏𝟕 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद भी कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। सब नियुक्ति निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज प्रक्रिया से हुई।
अब ऐसी कौन सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति के लाखों परिक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? इसके साथ ही तेजस्वी ने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि – मुझसे कहो… मैं सुनूंगा, मैं करूंगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)