दुमका- हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक स्पेनिश महिला के साथ हुए सनसनीखेज गैंगरेप केस में पुलिस जांच जारी है. इसी बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पीड़िता को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया है. यह मुआवजा झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत दिया गया है.
वहीं, पीड़िता के पति ने पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि वो अब तक की जांच से संतुष्ट हैं. इस गैंगरेप केस की जांच कर रही झारखंड पुलिस की एसआईटी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
इस केस की जांच एसआईटी और सीआईडी मिलकर कर रही है. उसकी अगुवाई में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के मकसद से रांची से एफएसएल की टीम भी पहुंची. वहां से पीड़िता की घड़ी बरामद किये गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताते चलें कि गैंगरेप की वारदात दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमापहाड़ी पहाड़ी क्षेत्र में हुई है. यहां स्पेन की रहने वाली महिला अपने पति के साथ घूमने पहुंची थी. यहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रात को रुके हुए थे. जहां महिला के साथ गैंग रेप हुआ.