पटना- पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया. रैली में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वाम दल के सीता राम येचुरी और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हुए.
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश से बीजेपी और आरएसएस को हटाकर इंडिया की सरकार बनाएंगे।
युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय से नफरत फैल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा किसान गरीब परेशान हैं. लेकिन, केंद्र की सरकार कुछ बड़े लोगों के लिए काम कर रही है. कुछ खास लोगों को पूरा सपोर्ट दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी को उनके आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है तो बिहार से तुफान शुरू होता है और यहां से तुफान देश के दूसरे राज्यों तक जाता है। बिहार देश की राजनीति का सेंटर है और बदलाव की शुरुआत बिहार से ही होती है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना के बहाने BJP पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश में 2 तरह की सेना के जवान बनाये जा रहे हैं. 1 को सम्मान, कैंटीन, पेंशन मिलेगी. दूसरी तरफ अग्निवीर के जवानों को किसी तरह का लाभ नहीं मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि वो कभी भी RSS और BJP से नहीं डरने वाले हैं.