पटना- जदयू के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय झा ने स्पष्ट किया है कि बिहार में किसी भी हालत में मध्यावधि चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में जब हम लोग एनडीए के साथ चुनावी मैदान में गए थे तो हम लोगों को जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया था. उन्होंने कहा कि जनता जिसे मौका देती है, वही सरकार बनाता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार अब बन गई है और बिहार में किसी भी सूरत में मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे.
वहीँ, संजय झा ने राज्यसभा के सांसद निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि देश के सबसे बड़ी पंचायत में हमें जाने का मौका मिला है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम धन्यवाद देते हैं.
उन्होंने कहा कि वहां भी हम बिहार की समस्याओं को रखेंगे और खासकर हम जल संसाधन विभाग के मंत्री थे, यहां जो बाढ़ की समस्या है, इन सब समस्याओं को राज्यसभा में रखने का काम करेंगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार है निश्चित तौर पर बिहार का विकास और तेजी से होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)