रांची- गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित राम मंदिर के पास बुधवार की दोपहर कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रूपया की चोरी कर ली गयी. बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आये और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें पता चला है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया इस वक्त गाड़ी सड़क पर खड़ी करके गाड़ी मालिक अपने ड्राइवर के साथ कुछ ही दूरी पर एक दुकान में थे उसी दरम्यान बाइक से आए अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ा और फिर बैग लेकर वहां से रफ्फू-चक्कर हो गए.