रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड ED को गुरुवार को नहीं मिली है। कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में उन्हें जेल भेज दिया है। होटवार जेल में हेमंत सोरेन की आज की रात कटेगी। कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। कल रिमांड पर फैसला सुनाएगी। जमीन घोटाले में ED ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इसपर करीब 2 घंटे सुनवाई चली।
बता दें कि बुधवार को 8 घंटे की पूछ-ताछ के बाद ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें आज पीएमएलए कोर्ट में जस्टिस दिनेश राय की अदालत में पेश किया. कोर्ट में हेमंत सोरेन का पक्ष महाधिवक्ता राजीव रंजन ने रखा, जबकि ईडी की तरफ से अधिवक्ता अनिल कुमार ने अपना पक्ष रखा. वहीं दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इसका फैसला कोर्ट 2 फरवरी को सुनाएगी।
राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में अलर्ट जारी कर दी गई है. जेल परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. जेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही बिरसा मुंडा जेल जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे पहले हेमंत सोरेन को पेशी के लिए राजधानी रांची के सिविल कोर्ट स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया। ईडी के अधिकारियों के साथ हेमंत सोरेन कोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी. ईडी कोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों का अभिवादन किया और इसके बाद वे कोर्ट के अंदर गए.
इधर, हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका वापस ले ली गई है. वहीं गिरफ्तारी का यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले को CJI के सामने रखा. मामले में सुनवाई के लिए CJI ने शुक्रवार (2 फरवरी) की तिथि निर्धारित की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)