पटना- बिहार की राजनीति में उलटफेर होते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नीतीश के प्रति बोल बदल गए हैं. वहीं अब मुख्य निशाने पर फिर एक बार लालू प्रसाद आ गए हैं. बिहार में सीएम पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा और शाम में भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी उस दिन ही हमने कहा था कि नीतीश कुमार वहां कितने दिन और कैसे रह पाएंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जहां विचारों का फासला इतना लंबा हो वहां जदयू और राजद का गठजोड़ कितना दिन चलेगा यह बड़ा सवाल था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आश्चर्य तो इस बात की है कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ चलने का फैसला कैसे कर लिया था जो पूरी तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद कोई आरोपी नहीं बल्कि सजायाफ्ता हैं. चारा घोटाला में नीतीश कुमार ने ही उनपर आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार में जो होना था वही हुआ.
हालांकि, बाबूलाल के बयान पर JMM ने पलटवार किया है. झामुमो नेता मनोज पांडेय ने बाबूलाल मरांडी द्वारा लालू प्रसाद पर की गयी टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और बाबूलाल मरांडी का कैरेक्टर एक जैसा है. नीतीश कुमार कहते थे कि “मर जाना पसंद करूंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा” और बाबूलाल कहते थे कि “कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा”. आज दोनों भाजपा की गोद में बैठे हैं. ये सभी नेता जनता के बीच अपनी विश्वनीयता खो चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)