पटना- बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ ही कोहरे का भी असर है. ठंड व कुहासे के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. यातायात प्रभावित है. इसका असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम का हाल ऐसा है कि लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें 12 से 20 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेनों के लेट लतीफी का खामियाजा यात्री को उठाना पड़ रहा है. प्रमुख स्टेशनों पर यात्री ट्रेन पकड़ने को लेकर कई-कई घंटे इंतजार कर रहे हैं.
सबसे अधिक समस्या डाउन लाइन में दिल्ली से लौटने वाली ट्रेनों की है. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों से 12 से 20 घंटे देरी से समस्तीपुर पहुंच रही है. दरभंगा-दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का हाल ऐसा ही है.
वहीं, पूछताछ काउंटर के बाहर यात्रियों की भीड़ जुटी रह रही है. ट्रेनों से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलने से यात्री खासा परेशान हो रहे हैं. रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के परिचालन को तय वक्त पर चलाने को लेकर पूरी गंभीरता से अमल हो रहा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)