डेस्क- नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से भारत-मालदीव के बीच तल्खी बरकरार है. ऐसे में अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का ताजा बयान आया है, जिसमें उन्होंने भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है.
बता दें राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी 5 दिवसीय चीन यात्रा पूरी कर मालदीव लौटे हैं. भारतचीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने पांच दिन के अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. उनका ये दौरा ऐसे समय पर हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों को सस्पेंड किया गया. इस मामले को लेकर भारत और मालदीव दोनो देशों में राजनयिक विवाद बढ़ा हुआ है.
भारत में चल रहे बॉयकॉट मालदीव के ट्रेंड के बीच मुइज्जू ने चीन से अपील की थी कि वो अधिक से अधिक चीनी पर्यटकों को मालदीव भेजे. मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने कहा था कि कोविड से पहले हमारे देश में सबसे अधिक पर्यटक चीन से आते थे. मेरा अनुरोध है कि चीन को ऐसा करने के लिए फिर से अपनी कोशिशें तेज़ करनी चाहिए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
क्या है भारत का विवाद-
प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव की सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के इस दौरे की कुछ तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद गहराया हुआ है. मामले पर विवाद बढ़ने के बाद इन तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया था.