दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को चौथा समन जारी किया है और 18 जनवरी को दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। केजरीवाल को भेजे गए इस समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है.
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि एक बात समझ नहीं आती कि कल मीडिया में में सीएम का कार्यक्रम गोवा जाने का घोषित हुआ और फिर ईडी ने नोटिस भेज दिया. विपक्षी नेताओं को प्रचार करने से रोकना चाहते हैं. ED जैसी संवैधानिक संस्था संस्था का नोटिस सीएम के पास पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि रविवार 14 से 21 जनवरी तक AAP घर बचाओ, भाजपा हटाओ अभियान शुरू करेगी और 21 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी.
ईडी द्वारा केजरीवाल को भेजे जा रहे नोटिस पर आप नेताओं का दावा है कि जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. आप नेताओं का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करना है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे दे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इससे पहले ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम को दो नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और 3 जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. हर बार उन्होंने एक चिट्ठी जारी कर ईडी के समन का गैर कानूनी बताया और इस बात का जवाब मांगा कि आखिर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय किस हैसियत से बुलाना चाहता है, पहले वो इस बात को स्पष्ट करे.