साहिबगंज- साहिबगंज जिला के रांगा थाना में पदास्थापित एएसआई मो. शमशाद अहमद को पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएसआई ने मारपीट के एक केस में हरेंद्र साहा नामक व्यक्ति से पैसे की मांग की थी.
साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी हरेन्द्र साहा और जयदेव साहा के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी. हरेन्द्र साहा ने रांगा थाना में मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया था. जबकि जयदेव ने मारपीट और रंगदारी का केस हरेन्द्र के खिलाफ दर्ज कराया. इधर हरेन्द्र साहा के द्वारा दर्ज कराया गया केस थाने के एएसआई शमशाद अहमद को अनुसंधान के लिए मिला.
इसी केस के आगे की कार्रवाई के लिए एएसआई ने रूपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित आवेदन देकर की गई. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई मो. शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उसे दुमका ले जाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)