डेस्क- कर्नाटक के चित्रदुर्ग से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने अपने 4 साल के बेटे के क़त्ल ले आरोप में गिरफ्तार की गई है. आरोप है कि महिला ने पहले बेरहमी से अपने बेटे की हत्या कर दी फिर उसके शव को बैग में डालकर गोवा से कर्नाटक जाने लगी. पुलिस ने रास्ते में ही महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला का नाम सूचना सेठ बताया गया है.
बताया जा रहा है 2020 में महिला का अपने पति से तलाक हो गया था जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे के पिता अपने बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं. इसी फैसले से नाराज महिला ने अपने बेटे को जान से मरने की प्लानिंग करने लगी. क्योंकि वह नहीं चाहती थी की उसका पति बेटे से मिले। इसके बाद महिला अपने बेटे के साथ गोवा के होटल गई और वहीँ अपने बेटे को मारा डाला
इस तरह शक के घेरे में आई महिला-
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी अनुसार, जब महिला होटल में आयी तो उसके साथ उसका बेटा भी था. लेकिन जब महिला होटल छोड़कर निकलने लगी तो बच्चा उसके साथ नहीं था. महिला को अकेले जाते देखने के बाद होटल स्टाफ ने उससे बच्चे के बारे में पूछा. इस पर महिला ने कहा कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है. महिला के होटल से निकलने के बाद जब होटल स्टाफ ने उसका कमरा चेक किया तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले. इस बात की जानकारी होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को दी.
इस संगीन वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने उस टैक्सी चालक को फोन किया, जो महिला को होटल से लेकर गया था. टैक्सी चालक लोकल था इसलिए पुलिस को उसका नंबर ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. टैक्सी वाले ने पुलिस को बताया कि महिला टैक्सी में अकेली है। इसके बाद पुलिस ने टैक्सी चालक से कहा कि वह जहां पर भी है फौरन नजदीकि पुलिस स्टेशन ले जाकर महिला को उनके हवाले कर दे. पुलिस के कहे मुताबिक टैक्सी चालक ने महिला को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था. बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.