पटना- पटना के दीघा दियारा में श्राद्ध भोज के बीच मामूली विवाद को लेकर अंधाधुन गोलियां चलाई गई जिसमे 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल दर्जनों खोले बरामद किए है साथ ही मामले के छानबीन में जुट गई है। घायलों की पहचान कामेश्वर राय, बेटा विकाश और उसका दोस्त दीपक के रूप में हुई है.
मिली जानकारी अनुसार कामेश्वर राय के पिता का निधन हो गया था. इसी को लेकर उनके यहां श्राद्ध का भोज हो रहा था. इस दौरान पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से किसी बात को लेकर नोकझोंक की. इसके बाद गोलीबारी करने लगे. कामेश्वर राय के बांह, बेटा विकाश के सीने और दोस्त दीपक के पैर में गोली लगी है. तीनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अभी तक पुलिस की ओर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया गया है.