डेस्क- रेसलर विनेश फोगाट ने आज अपना अर्जुन अवार्ड वापस कर दिया है. अवॉर्ड वापस करने से पहले विनेश फोगाट ने कहा कि यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं. इससे पहले 22 दिसंबर को बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री अवॉर्ड सम्मान वापस कर दिया है.
विनेश जब सम्मान वापस करने PMO जा रही थीं, इसी दौरान पुलिस ने विनेश को कर्तव्यपथ पर रोक लिया. लिहाजा विनेश ने अपना अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार कर्तव्यपथ बैरिकेड्स पर छोड़ दिया. बता दें कि विनेश ने कुछ ही दिन पहले अपना अवार्ड वापस करने की घोषणा की थी.
बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ‘बबलू’ ने जीत हासिल की थी. इसे लेकर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत कई रेसलर नाराज हैं. साक्षी मलिक ने इस दौरान संन्यास लेने की भी घोषणा की थी. गौरतलब है कि ये रेसलर्स काफी समय से बृज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)