यूपी- यूपी के बस्ती जिले में अपराधियों ने पोस्टर लगाकर पुलिस वालो को ही धमकी दे डाली। पोस्टर में पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए लिखा –आने वाले 10 दिनों के अंदर हम अपने गैंग के साथ बहुत भयानक डाका डालेंगे. तुम सब कितनी रात जगोगे. कुछ चुनिंदा घरों में भयानक लूटपाट की जाएगी. तुम सबके अंदर जितनी ताकत है लगा लो, लेकिन हम तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे.
मामला रुधौली थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव का है। धमकी के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की कारस्तानी मान रही है. हालांकि, पुलिस ने जांच की बात कही है।
वहीं, मामले में अपर पुलिस बताया कि चोरों को लेकर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. साथ ही सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है कि हमेशा एलर्ट मोड पर रहें. ग्रामीणों की हर सूचना को गम्भीरता से लें. ग्राम प्रहरियों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पोस्टर से फैले अफवाह को लेकर भी पुलिस को सतर्क किया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)