भागलपुर- बिहार के भागलपुर में मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की पिटाई कर दी और उन्हें स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया। छात्र इतने आक्रोशित थे कि महिला शिक्षिका को भी नहीं छोड़ा। छात्रों ने उनकी भी पिटाई कर दी। शिक्षकों ने इसकी सूचना प्राचार्य को दी है। वहीं स्टूडेंट्स के गुस्सा को देखकर प्रभारी प्राचार्य मौका पाकर किसी तरह वहां से निकले और अपनी जान बचायी। शिक्षकों ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है। मामला भागलपुर के गोराडीह स्थित गांधी इंटर स्कूल का है
स्कूल में हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि स्कूल के प्रधानाचार्य 15 दिन से नहीं आ रहे हैं। स्कूल के करीब 300 बच्चों को अभी तक मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं मिला है। पिछले साल भी 150 छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आया था। छात्रों को यह लग रहा है कि इस साल उन्हें भी एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। इसी बात से गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने आज स्कूल में जमकर हंगामा मचाया और शिक्षकों की पिटाई कर दी।
शिक्षकों का कहना था कि उनका काम बच्चों को पढ़ाना है वे सिर्फ पढ़ाई से मतलब रखते हैं। एडमिट कार्ड स्कूल में यदि नहीं आया तो इसमें हमारी क्या गलती है लेकिन बच्चे यह बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)