मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोपी दो छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें दो युवक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं. इनके पास से मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सरगना नालंदा व पटना में बैठे हैं. मामले को लेकर साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों लक्ष्मी चौक, सरैयागंज टावर समेत अन्य इलाके के आधे दर्जन सीएसपी संचालकों ने ठगी को लेकर पुलिस से शिकायत की थी.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें वैज्ञानिक जांच के आधार पर साक्ष्य संकलन करने के बाद तीनों ठगों को चतुर्भुज स्थान इलाके से पकड़ा गया. ये तीनों चतुर्भुज स्थान इलाके में एक सीएसपी संचालक के पास इसी तरह से ठगी करने को पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने बताया आरोपियों में अरवल जिले के मेलदईया का आकाश कुमार, राज कुमार और गया जिले के खिजरसराय का फैज्जन अली शामिल है. इसमें आकाश और फैजान इलेक्ट्रानिक्स के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं. वहीं तीसरा आरोपी राज कुमार दोनों का दोस्त है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नालंदा व पटना वाले सरगना द्वारा इन सभी को नया सिम और डेबिट कार्ड दिया जाता था. इसके बाद उसके जरिए यूपीआइ एकाउंट बनाकर फ्रॉड की राशि सरगना द्वारा इनके इस खाते में भेजी जाती थी. इसके बाद में ये लोग बहाना बनाकर सीएसपी संचालकों के खाते में उसी यूपीआइ से राशि ट्रांसफर कर कैश लेते थे. इसके बदले इन सभी को पांच प्रतिशत कमीशन मिलता था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)