पटना- पटना के मसौढ़ी में दिन-दहाड़े इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोचिंग जाने के दौरान एक सिर फिरे ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र में मनीचक मोड़ के पास की है।
बताया जा रहा है कि छात्रा नदवां की रहने वाली है. 17 वर्षीय छात्रा का नाम अनामिका है और वह मसौढ़ी के एक कोचिंग में पढ़ती है. हर दिन पढ़ने के लिए वह कोचिंग संस्थान में जाया करती थी। सोमवार की सुबह वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान मनीचक मोड़ के पास पहले से घात लगाए युवक ने उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी और CCTV फुटेज के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वाला मृतका के साथ ही उसी कोचिंग संस्थान में पढ़ता है. पढ़ने के दौरान ही उसकी दोस्ती छात्रा से हुई. लेकिन यह भी बात सामने आ रही है कि युवक एक तरफ़ा प्यार करता था और गोली मारने से पहले छात्रा के साथ उसकी बहस हुई थी. बहस के दौरान ही युवक ने छात्रा को गोली मार दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)