पटना- टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया, ये कहीं से उचित नहीं है.
शनिवार को ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वे टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई के खिलाफ दिखे. इस दौरान उन्होंने नवाब मल्लिक को लेकर भी बयान दिया. कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए उनके सारे पाप धुल गए. ऐसा ही अवधारणा अब देशभर में बनने लगी है. हम लोगों ने देखा है कि जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं अगर वह भाजपा के साथ चले जाते हैं तो मोदी वाशिंग मशीन में साफ हो जाते हैं.
बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी का आरोप है. कैश फॉर क्वेरी यानि पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला है. सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रुपए लेकर गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सदन में सवाल पूछा. इसी मामले में आरोप साबित होने के बाद इनकी सदस्या रद्द कर दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)