रांची- गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकार ने 27 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है.
इन प्रस्तावों पर लगी है मुहर
साहेबगंज के भोगनाडीह पथ को ग्रामीण कार्य से पथ निर्माण विभाग को सौंपा गया.
कक्षा 9 से ऊपर के छात्र को मिलने वाली कॉपियों की राशि में बढ़ोतरी हुई है. इसमें 30 रुपए प्रति कॉपी की कीमत हुई है. इसका लाभ 9 लाख छात्र को मिलेगा.
मुख्यमंत्री विशेष स्कॉलरशिप की राशि में बदलाव
धनवार और डोमचांच शहरी जलापूर्ति योजना को मंजूरी
डॉक्टर रजनी रूपम को सेवा से बर्खास्त किया गया
सारवा पथ के लिए 140 करोड़ की मंजूरी
180 मदरसों 11 संस्कृत विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन योजना का लाभ
खरीफ फसल के धान के लिए एमएसपी के रूप में 117 रुपए बोनस राज्य सरकार देगी. अब किसानों को 2300 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा, 6 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य
धान अधिप्राप्ति योजना की स्वीकृति
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के नियमवाली में संशोधन
डॉक्टर तुलुम हेंब्रम की अपील अस्वीकृत
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को कैबिनेट से मिली घाटनोत्तर स्वीकृति
झारखंड की नई स्टार्टअप योजना को घटनोत्तर स्वीकृति
रूफ टॉप योजना के केंद्रीय वित्तीय सहायता में संशोधन
डोरवा पथ के लिए 51 करोड़ की मंजूरी
महादेव पथ पुल के निर्माण के साथ के लिए 25 करोड़ की मंजूरी
गिरिडीह सोलर सिटी योजना रु० 106.57 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
पारण पथ का राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य” हेतु रू0 25,63,97,000/- की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई
रामगढ़ क्लस्टर अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लोक – निजी भागीदारी कार्यान्वयन हेतु रु० 63367.52 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति
CT-MIS परियोजना के अधीन कार्यरत परामर्शी सर्वश्री TCS को एक वर्ष तक की अवधि के लिए अवधि विस्तार एवं उक्त पर संभावित रूपये चार करोड़ के व्यय पर मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई
झारखंड राज्य में संचालित 180 अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं 11 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन/उपदान की स्वीकृति दी गई
डॉ० रजनी रुपम, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरी, गिरिडीह को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति
ई० कुबेर प्लेटफार्म, भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं की राशि को Just in time पर जारी करने की SNA SPARSH प्रक्रिया लागू करने के संबंध में स्वीकृति
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा राज्य के 1353 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में योजना मद में सृजित किये गये पदों को गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)