नालंदा- बिहार के नालंदा से छेड़खानी के साथ मारपीट की खबर सामने आई है जहां जिला परिषद सदस्य और उसके पति पर कुछ बदमाशो ने जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि नूरसराय दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी अपने पति रोहित कुमार उर्फ कमलेश चौहान और टिंकू चौहान के साथ तियारी गांव में एक छठी समारोह में शामिल होने गई थीं।
इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने जिला पार्षद प्रीति देवी के साथ बदसलूकी की। जब जिला पार्षद के पति और उसके सहयोगी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से जिला पार्षद पति और उनके सहयोगी पर हमला कर दिया और जब इतने से मन नहीं भरा तो फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि किसी तरह से जिला पार्षद, उनके पति वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे।
फिलहाल घायल जिला पार्षद पति और उनके सहयोगी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रोहित कुमार ने बताया कि उनके ड्राइवर के घर मे छठी समारोह था, उसी में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते मे रोक कर गाली गलौज की और विरोध करने पर धारदार हथियार से वार कर जख़्मी कर दिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)