रांची- रविवार को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. जेल में हुए इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले में जेल आईजी को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने मंगलवार को ही इस मामले की सुनवाई लिस्ट करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
बता दें कि रविवार को धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का अभियुक्त था. गोलीबारी की घटना से चारों ओर सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते हीं कई बड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए थे. इनमें धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी शामिल हैं.
अमन सिंह पर जिले के व्यवसायियों, उद्योगपतियों एवं अन्य कारोबारी से कथित रंगदारी मांगने का आरोप था. जिसे अदालत में साबित नहीं किया जा सका था. फिलहाल वह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या और आपराधिक मामलों में जेल में बंद था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)