तेलंगाना- तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार के निलंबन का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी रविवार (3 दिसंबर) को दी. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में यह कार्रवाई की गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तेलंगाना के डीजीपी ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल (व्यय) अधिकारी महेश भागवत के साथ हैदराबाद में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. डीजीपी ने उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया था. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच डीजीपी की इस मुलाकात के बाद चुनाव आयोग का ये एक्शन सामने आया है.
बताया जा रहा है कि शाम छह बजे के आसपास तेलंगाना की मतगणना में कांग्रेस 29 सीटें जीत चुकी थी और 35 सीटों पर आगे चल रही थी. जीत की संभावना पर पार्टी समर्थक राज्य कांग्रेस प्रमुख को बधाई दे रहे हैं. इस बीच डीजीपी की रेवंत रेड्डी से मुलाकात सुर्खियों में आ गई और डीजीपी पर कार्रवाई हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)