आरा- बिहार के आरा से बड़ी खबर सामने आई है जहां अपराधियों ने डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ की है। मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी तेज नारायण सिंह के 40 वर्षीय बेटे डिग्री सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक डिग्री सिंह का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को डिग्री सिंह अपने बेटे के साथ डेयरी फॉर्म पर सो रहा था, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उसके बेटे के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गोली बेटे की बजाए उसके पिता को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)