पलामू- पलामू में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को परिवार वालो ने ही बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा और फिर कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद महिला के बेटे और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित महिला ललिता देवी को कुएं से बाहर निकाला.
महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में करवाई करते हुए देवर और दो भतीजों को गिरफ्तार किया है. घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया की है।
बताया जा रहा है पूर्व से ही ललिता देवी का देवर और परिवार के अन्य सदस्यों से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद में शुक्रवार की शाम देवर और परिवार के अन्य सदस्यों ने ललिता देवी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद महिला को गांव के एक कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस के मुताबिक, ललिता देवी का अपने परिवार से काफी समय से पारिवारिक और जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)