गुमला- झारखंड के गुमला में पति पत्नी के आपसी विवाद में पति की जान चली गई साथ ही पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है 55 वर्षीय सुमन कुजूर अत्यधिक नशे की हालत में अपने घर में हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ा हुआ था. इसके बाद किसी बात को लेकर उनकी पत्नी प्यारी कुजूर (55 वर्ष) से विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया की पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.इसके बाद पत्नी खुद को बचाने के लिए अपने पति से कुल्हाड़ी छीनने लगी. इसी बीच कुल्हाड़ी जमीन पर गिर गया और पति भी जमीन पर गिरा, जिससे कुल्हाड़ी उसके सिर में लगी. इस चोट से पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने आननफानन में दोनों घायलों को उपस्वास्थ्य केंद्र रायडीह में भर्ती करवाया । जहां इलाज के दौरान में पति सुमन कुजूर की मौत हो गई.
पत्नी को इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस की मदद से गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया है. लेकिन महिला के साथ उनकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी है, जिसके कारण मरीज को रिम्स नहीं ले जाया जा सका. प्यारी कुजूर का सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)