रांची- राज्य को अलग करने के लिए चालीस साल संघर्ष करना पड़ा. 20 वर्षों तक पूर्व की सरकारों ने राज्य को खोखला करने का काम किया। हम पूर्व की सरकारों द्वारा राज्य को दिए गए घावों को भरने का काम कर रहे हैं. अब गरीब-गुरबा को दस रुपए में धोती साड़ी मिलता है. लेकिन इनका बस चले तो तन ढकने का कपड़ा भी छीन लें. जुमलेबाजों को पहचानकर मुंहतोड़ जवाब देना है. ये बातें सीएम हेमनट सोरेन ने गढ़वा में कही।
दरअसल, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के लिए हेमंत सोरेन गढ़वा पहुंचे थे. जहां उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि नोटबंदी कर घर के सारे पैसे को बैंक में जमा करवा दिया. किसानों का ऋण माफ नहीं किया. किसान विरोधी कानून बनाने लगे. अपने व्यापारियों का अरबों-अरब रुपए माफ कर दिया. आज गैस के सिलेंडर 12 सौ रुपए में मिलता था. जब हमारी केंद्र में सरकार थी तो सिलेंडर 400 रुपए में मिलता था. इन लोगों ने राज्य कर्मचारियों का भी शोषण किया. उनके सामाजिक सुरक्षा की कोई चिंता नहीं की. इसलिए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया.
सीएम ने कहा कि गढ़वा के आसपास उग्रवाद एक बड़ी समस्या थी. इसी जिला से सटा बूढ़ा पहाड़ है. आपको बता दें कि विपक्ष के नेताओं को 30-40 साल तक क्यों नहीं गये. क्या सांप सूंघ गया था. ऐसा क्या हो गया कि आपका मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ में गया. वहां खाना खाया और उनके लिए योजना शुरु की. सीएम ने कहा कि उस इलाके में जहां अबतक कोई नहीं गया है, वहां जल्द जाएंगे. लेकिन विपक्ष के लोग यहां के खनिज संसाधनों को अपने व्यापारी साथियों पर लुटाने में लगे हैं. लेकिन हम अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)