पटना- मेरी बीबी ईसाई है. भाई हमको कहता है लोग जातिवादी. अगर हम जातिवादी होते तो हम ईसाई धर्म में क्यों शादी करते. बिहार के डिप्टी सीएम राजनीतिक मंच से अपनी शादी और क्रिश्चन पत्नी का जिक्र करते नजर आये.
दरअसल, बिहार में जातीय जनगणना के बाद लगातार नीतीश कुमार और तेजस्वी निशाने पर हैं. तेजस्वी यादव पर जातिवाद का आरोप लग रहा है. इसी बीच सोनपुर मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में तेजस्वी पहुंचे थे. वह बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय गणना और आरक्षण के दायरे को बढ़ाने वाले मास्टरस्ट्रोक को जनता के बीच बता रहे थे. इसी क्रम में भाषण के बीच तेजस्वी ने खुद को जातिवाद के आरोपों से निर्दोष बताते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा, कि वह जातिवादी नहीं हैं. उन्होंने क्रिश्चन लड़की से शादी की है.
बता दें कि साल 2021 के दिसंबर माह में तेजस्वी ने राजश्री (रेचल) से विवाह रचाया था. तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. राजश्री की बात करें तो वह दिल्ली की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर बाद में सब राजी हो गए .
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)