आरा- बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने हवलदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पेट्रोल डाल कर शव को जलाने की भी कोशिश की। मृतक के पिता का नाम नागेन्द्र सिंह है. वह सहरसा जिले में बिहार पुलिस में बतौर हवलदार कार्यरत हैं. उनका परिवार वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला में किराए के मकान में रहता है. बताया जा रहा है मृतक ओमकेश सिंह शुक्रवार 24 नवंबर से ही लापता था। वह आखिरीबार 24 नवंबर को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था. इसके बाद से लौटकर नहीं आया.
मृतक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी के जले होने का निशान मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे और शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया गया होगा. बाद में बदमाशों ने चोकर के बोरे में शव को बांध कर नदी में फेंक दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
वही, मामले में मृतक की बहन अन्नु कुमारी ने हत्या को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने घटना के बाबत बताया कि उसके भाई ओमकेश सिंह को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गये थे. फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. साथ ही मृतक के ममेरे भाई ने बताया 24 तारीख को दोपहर एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. उसके दोस्त सुमित का नाम बताया जिसके साथ वो घर से निकला था. पुलिस ने जब सुमित से पूछताछ की तो उसने उसे मझौआ बांध के पास छोड़ने की बात बताई. तीन दिनों तक की खोजबीन के बाद आज नदी से बोरे में बंद शव को बरामद किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)