मोतिहारी- बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा हो गया है जहां घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। जिसमें 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लापरवाही के कारण झुलसे लोगों की मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि बीती रात पीड़ित सुबोध कुमार अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों ने घर से धुआं उठता देखा लेकिन घर के अंदर के लोगों को आग लगने की कोई जानकारी नहीं थी. बाहर से लोगों ने शोर मचाया तब तक आग अंदर फैल चुकी थी. घर के अंदर के लोग ताला खोलकर बाहर निकल पाने में असमर्थ थे. तबतक स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस और फिर बिग्रेड की टीम ने घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गई. इस दौरान घर के मालिक सुबोध छत से नीचे कूद गए. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)