दानापुर- बिहार के दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से अक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर घंटो तक हंगामा किया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी आनंदी राम को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है मृतका लालसा देवी ने बैंक से ढाई लाख रुपये का लोन लिया था. इसमें गारंटर आनंदी राम था. बैंक आनंदी राम पर पैसा जमा कराने के लिए दबाव बना रही थी. बार-बार कहने पर लालसा देवी पैसा जमा करने से मुकर जाती थी. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों में विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की आक्रोशित आनंदी राम ने घर में रखे चाकू से लालसा देवी की गर्दन पर वार कर दिया.मामले में दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आनंदी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.