देवरिया- यूपी के देवरिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां बीते मंगलवार की देर को शौच के लिए घर से बाहर निकली किशोरी को गांव के ही दो लड़कों ने अगवा कर उसके साथ गैंग रैप किया। इतना ही नहीं बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए उसी गैंग के तीसरे लड़के ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना थाना गौरीबाजार क्षेत्र की है.
बताया गया कि घटना के बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी. मगर, परिवार के लोग बदनामी के कारण पुलिस के पास नहीं पहुंचे. बाद में आरोपियों द्वारा लड़की का बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला दिया गया. वीडियो वायरल हो गया. जब पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी मिली तब वे गौरीबाजार थाना पहुंचकर गैंगरेप होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लड़कों को पकड़ा है, जिसमें गैंगरेप में शामिल एक आरोपी बालिग है. बाकी के 4 लड़के नाबालिग हैं. गैंगरेप करने वाला नाबालिग आरोपी पीड़िता के स्कूल में ही पढ़ता है.
मामले पर देवरिया एसपी ने बताया कि 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप होने की बात सामने आई है. साथ ही नाबालिग से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं. केस दर्ज करने के बाद 5 लड़कों को पकड़ा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)