बाराबंकी- यूपी के बाराबंकी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हों रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कुछ बदमाश एक दरोगा को बुरी तरह से पीट रहे है। बताया जा रहा है हमले के दौरान दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए है. फिलहाल उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला सूरतगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला का है.
दरअसल, इस वक्त मोहम्मदपुर खाला में हेतमापुर धाम का मेला चल रहा है. जिसमें कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है. दारोगा राजाराम की भी यहां ड्यूटी लगी हुई थी. लेकिन बुधवार को दारोगा राजाराम ड्यूटी खत्म कर अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस कैंप पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि मेले में टैंट मालिक अनवर और उसके लड़कों का एक दुकानदार के साथ विवाद हो गया है.
विवाद भाड़े पर कुर्सी देने को लेकर हुआ था. विवाद की सूचना मिलते ही दारोगा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. जब पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो टैंट मालिक अनवर, उसके लड़के और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया.फिर वहां से फरार हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)