पटना- पटना के दनियावां में गाय की खरीद बिक्री को लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को पहले तो लाठी डंडों से पीटा और फिर करंट लगवाकर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान ऐरई बेनीपुर गांव निवासी सत्यनारायण साव के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दनियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा।
बताया जा रहा है कि विवाद गाय बेचने को लेकर हुआ था। मृतक दिलीप गुप्ता अपनी गाय को बेचने वाला था। इस बात की खबर मिलते ही उनका पड़ोसी मुंशी यादव गाय को खरीदने के लिए उनके घर पर आ धमका। मुंशी यादव कम पैसे देकर गाय खरीदना चाहता था जिसके लिए दिलीप तैयार नहीं हुआ। इसी बात से गुस्साए पड़ोसी मुंशी यादव ने लाठी-डंडे से दिलीप को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो मुंशी यादव ने करंट लगाकर दिलीप की जान ले ली। दिलीप गुप्ता की पत्नी अंजू देवी के सामने ही मुंशी यादव ने उनके पति की करंट लगाकर हत्या कर दी। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुंशी यादव मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने दनियावां थाने में दिलीप की हत्या का मामला दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी मुंशी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं परिजन लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)