भागलपुर- बिहार के भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने पार्षद के पति को घर में घुसकर गोली मार दी। पीड़ित को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पीड़ित का नाम रंजीत यादव है। गोलीबारी की घटना के बाद सुल्तानगंज में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, घायल रंजीत यादव नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं वर्तमान पार्षद दयावती देवी का पति है। घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, रंजीत के रिश्तेदार ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक हाफ टीशर्ट पहने घर के बाहर खड़ा था। एक शूटर दरवाजा खोलकर अंदर गया और रंजीत पर गोली चला दी। अचानक गोली चलने से वे लोग हड़बड़ा गए। उन लोगों ने भागते हुए अपराधियों का पीछा किया। तीनों ने किसी तरह का नकाब नहीं पहना था।
फिलहाल पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है.शूटरों की गतिविधि कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने बताया गोली से घायल व्यक्ति पर पूर्व से कई मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच करेगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)